<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/25012021/chinaman-spin-bowler-kuldeep-yadav-hangs-in-baba-vishwanaths-court_435459.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>वाराणसी। </strong>टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के बाद युवा गेंदबाज बनारस रेल इंजन कारखाना के समीप निर्माणाधीन स्टेडियम में भी पहुंचे। यहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी का कला भी बताया। </p>
<p style="text-align: justify;">युवा खिलाड़ी ने कहा कि गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी विशेषज्ञ बनना होगा। आलराउंडर खिलाड़ी बनने पर ही टीम में जगह बनती है। कुलदीप के साथ सेल्फी लेने की युवा खिलाड़ियोें में होड़ मची रही। कुलदीप ने युवा खिलाड़ियों को निराश नही किया। उन्होंने उत्साह के साथ फोटो खिंचवाई। कुछ देर स्टेडियम में रहने के बाद कुलदीप कानपुर जनपद के लिए कार से रवाना हो गये। </p>
<p style="text-align: justify;">बताते चले कि, कुलदीप यादव आस्ट्रेलिया को हराने वाली युवा भारतीय टीम में शामिल रहे। हालांकि कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन वे साथी खिलाड़ियों का हौसला बराबर बढ़ाते रहे। कुलदीप यादव के सकारात्मक व्यवहार के कायल कप्तान अंजिक्य रहाणे भी रहे। </p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> यहां 30 वर्षों से रोज भगवान के साथ होती है सरदार पटेल और चंद्रशेखर आजाद की पूजा</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने पर देना पड़ेगा रिकनेक्शन चार्ज</p>
</p>
वाराणसी। टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के बाद युवा गेंदबाज बनारस रेल इंजन कारखाना के समीप निर्माणाधीन स्टेडियम में भी पहुंचे। यहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी का कला भी बताया।
युवा खिलाड़ी ने कहा कि गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी विशेषज्ञ बनना होगा। आलराउंडर खिलाड़ी बनने पर ही टीम में जगह बनती है। कुलदीप के साथ सेल्फी लेने की युवा खिलाड़ियोें में होड़ मची रही। कुलदीप ने युवा खिलाड़ियों को निराश नही किया। उन्होंने उत्साह के साथ फोटो खिंचवाई। कुछ देर स्टेडियम में रहने के बाद कुलदीप कानपुर जनपद के लिए कार से रवाना हो गये।
बताते चले कि, कुलदीप यादव आस्ट्रेलिया को हराने वाली युवा भारतीय टीम में शामिल रहे। हालांकि कुलदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन वे साथी खिलाड़ियों का हौसला बराबर बढ़ाते रहे। कुलदीप यादव के सकारात्मक व्यवहार के कायल कप्तान अंजिक्य रहाणे भी रहे।
यह खबर भी पढ़े: यहां 30 वर्षों से रोज भगवान के साथ होती है सरदार पटेल और चंद्रशेखर आजाद की पूजा
यह खबर भी पढ़े: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने पर देना पड़ेगा रिकनेक्शन चार्ज