<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/25012021/45yearold-victim-raped-6yearold-innocent-know-how-this-conspiracy-was-hatched_435390.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>भिण्ड।</strong> देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं से छेड़ाछाड़ और रेप के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर हैवानियत का चेहरा सामने आया है। 45 साल के एक व्यक्ति ने मात्र 6 साल की मासूम एक बच्ची से बलात्कार किया है। </p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार ये घटना चंबल क्षेत्र है, जहां 45 साल के अधेड़ ने 6 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।</p>
<p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के अनुसार मामला लहार थाना क्षेत्र का है, जहां इलाके के एक गांव में 45 साल के अधेड़ ने गांव की एक मासूम को हवस का शिकार बनाया है। बताया गया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, जिसे आरोपी बहला फूसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> National Voters Day: आज हेलो वोटर्स डिजिटल रेडियो सेवा का होगा शुभारंभ, जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर कोरोना संक्रमित, कोरोना से निपटने के तरीकों को लेकर की थी काफी आलोचना</p>
</p>
भिण्ड। देश में कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं से छेड़ाछाड़ और रेप के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर हैवानियत का चेहरा सामने आया है। 45 साल के एक व्यक्ति ने मात्र 6 साल की मासूम एक बच्ची से बलात्कार किया है।
जानकारी के अनुसार ये घटना चंबल क्षेत्र है, जहां 45 साल के अधेड़ ने 6 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाया है। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला लहार थाना क्षेत्र का है, जहां इलाके के एक गांव में 45 साल के अधेड़ ने गांव की एक मासूम को हवस का शिकार बनाया है। बताया गया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, जिसे आरोपी बहला फूसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह खबर भी पढ़े: National Voters Day: आज हेलो वोटर्स डिजिटल रेडियो सेवा का होगा शुभारंभ, जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
यह खबर भी पढ़े: मेक्सिको के राष्ट्रपति ओब्राडोर कोरोना संक्रमित, कोरोना से निपटने के तरीकों को लेकर की थी काफी आलोचना