<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/21012021/in-the-year-2020-the-crpf-conducted-several-operations-in-jammu-and-kashmir-killing-about-215-terrorists_434181.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली। </strong>केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई अभियान चलाकर करीब 215 आतंकियों मार गिराया है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के भी आतंकी शामिल है। ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे कुख्यात आतंकी रियाज नायकू को भी ढेर किया गया है जिस पर 12 लाख का इनाम भी घोषित था। </p>
<p style="text-align: justify;">सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. एपी महेश्वरी ने गुरुवार को बताया कि आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को उनका बल पूरा सहयोग दे रहा है। इसके साथ ही सीआरपीएफ ने एक अतिविशिष्ट अभियान में नगरोटा में तीन आतंकियों को ढेर करके एके-47, तीन पिस्तौल व 29 ग्रेनेड बरामद किया। सीआरपीएफ ने 2020 में मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकियों के आंकड़े भी जारी किये जिसके मुताबिक 215 आतंकी ढेर हुए और करीब 251 आतंकियों को दबोचा गया। </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीआरपीएफ की उपलब्धियां </strong><br />
मारे गये आतंकी 215<br />
गिरफ्तार आतंकी 251 <br />
आत्मसमर्पण 08 <br />
बरामद आईईडी 41 <br />
बरामद हथियार 360 <br />
कुल हुईं मुठभेड़ 254 </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> कृषि कानूनों को लेकर गठित समिति ने की किसान संगठनों के साथ बैठक</p>
</p>
नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कई अभियान चलाकर करीब 215 आतंकियों मार गिराया है। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन के भी आतंकी शामिल है। ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे कुख्यात आतंकी रियाज नायकू को भी ढेर किया गया है जिस पर 12 लाख का इनाम भी घोषित था।
सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. एपी महेश्वरी ने गुरुवार को बताया कि आतंकियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को उनका बल पूरा सहयोग दे रहा है। इसके साथ ही सीआरपीएफ ने एक अतिविशिष्ट अभियान में नगरोटा में तीन आतंकियों को ढेर करके एके-47, तीन पिस्तौल व 29 ग्रेनेड बरामद किया। सीआरपीएफ ने 2020 में मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकियों के आंकड़े भी जारी किये जिसके मुताबिक 215 आतंकी ढेर हुए और करीब 251 आतंकियों को दबोचा गया।
सीआरपीएफ की उपलब्धियां
मारे गये आतंकी 215
गिरफ्तार आतंकी 251
आत्मसमर्पण 08
बरामद आईईडी 41
बरामद हथियार 360
कुल हुईं मुठभेड़ 254
यह खबर भी पढ़े: कृषि कानूनों को लेकर गठित समिति ने की किसान संगठनों के साथ बैठक