<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/16012021/former-union-minister-kamal-morarka-passed-away_432306.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली।</strong> पूर्व केंद्रीय मंत्री और कारोबारी कमल मोरारका का शुक्रवार शाम को निधन हो गया। 74 वर्षीय मोरारका बीते कुछ समय से बीमार थे। मोरारका 1990-91 में चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। राजस्थान में नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने ट्वीट में लिखा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और नवलगढ़ के मशहूर उद्योगपति, श्री कमल मोरारका जी के निधन से स्तब्ध हूं। हम सभी के लिए यह अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"</p>
<p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि मोरारका का जन्म 18 जून 1946 को पारंपरिक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। मोरारका एक जाने-माने उद्योगपति भी थे। वह मोरारका ऑर्गेनिक के प्रमुख थे। वह 2012 से समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रमुख थे और जनता दल (सेकुलर) के टिकट पर राजस्थान से 1988 से 1994 तक राज्य सभा के सदस्य रहे। मोरारका की दिलचस्पी खेलों में भी रही और वह बीसीसीआई और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे।</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> सरकार के जवाब से संतुष्ट HC, गुटखा बैन करने की याचिका को किया निष्पादित</p>
</p>
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कारोबारी कमल मोरारका का शुक्रवार शाम को निधन हो गया। 74 वर्षीय मोरारका बीते कुछ समय से बीमार थे। मोरारका 1990-91 में चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। राजस्थान में नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने ट्वीट में लिखा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री और नवलगढ़ के मशहूर उद्योगपति, श्री कमल मोरारका जी के निधन से स्तब्ध हूं। हम सभी के लिए यह अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"
उल्लेखनीय है कि मोरारका का जन्म 18 जून 1946 को पारंपरिक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। मोरारका एक जाने-माने उद्योगपति भी थे। वह मोरारका ऑर्गेनिक के प्रमुख थे। वह 2012 से समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) के प्रमुख थे और जनता दल (सेकुलर) के टिकट पर राजस्थान से 1988 से 1994 तक राज्य सभा के सदस्य रहे। मोरारका की दिलचस्पी खेलों में भी रही और वह बीसीसीआई और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे।
यह खबर भी पढ़े: सरकार के जवाब से संतुष्ट HC, गुटखा बैन करने की याचिका को किया निष्पादित