<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/13012021/kangana-ranaut-refreshes-childhood-memories-on-lohri-congratulates-fans-like-this_431567.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली। </strong>अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोहड़ी के खास त्यौहार पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन यादों को फैंस के साथ साझा किया है। अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है। कंगना ने अपनी तस्वीरों को ट्विटर पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-'हिमाचल में हमारे यहां लोहड़ी गाने की परंपरा है। जब मैं छोटी थी। तब बच्चों ने ग्रुप बनाया। पड़ोस में लोहड़ी गाई और इसके साथ पैसा और मिठाई इकट्ठा किया। गांवों और संयुक्त परिवारों में बच्चों को शहर के बच्चों की तुलना में बहुत अधिक मज़ा आता है, वैसे भी..।' हैप्पी लोहड़ी!'</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">In Himachal we have a tradition of singing Lohri, when I was small, children made groups and sang Lohri in neighbourhoods and collected money/sweets, children in villages and joint families have much more fun than city kids in nuclear families, anyway #HappyLohri2021 pic.twitter.com/McsJP65zyw</p>
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 13, 2021</blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर कंगना के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें भी लोहड़ी की बधाइयां दे रहे हैं। कंगना रनौत अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के कारण भी हमेशा चर्चा में रहती है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की तैयारियों में व्यस्त चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा कंगना निर्देशक ए.एल विजय के निर्देशन में बनी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना निर्देशक सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> जम्मू कश्मीर/ कठुआ की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक और सुरंग मिली, जवानों का तलाशी अभियान जारी</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> गुरु फिल्म के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने शेयर की 14 साल पुरानी फोटो</p>
</p>
नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोहड़ी के खास त्यौहार पर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन यादों को फैंस के साथ साझा किया है। अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है। कंगना ने अपनी तस्वीरों को ट्विटर पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-'हिमाचल में हमारे यहां लोहड़ी गाने की परंपरा है। जब मैं छोटी थी। तब बच्चों ने ग्रुप बनाया। पड़ोस में लोहड़ी गाई और इसके साथ पैसा और मिठाई इकट्ठा किया। गांवों और संयुक्त परिवारों में बच्चों को शहर के बच्चों की तुलना में बहुत अधिक मज़ा आता है, वैसे भी..।' हैप्पी लोहड़ी!'
सोशल मीडिया पर कंगना के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें भी लोहड़ी की बधाइयां दे रहे हैं। कंगना रनौत अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के कारण भी हमेशा चर्चा में रहती है। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की तैयारियों में व्यस्त चल रही है। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा कंगना निर्देशक ए.एल विजय के निर्देशन में बनी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ में जयललिता का किरदार निभाती नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना निर्देशक सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी।
यह खबर भी पढ़े: जम्मू कश्मीर/ कठुआ की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक और सुरंग मिली, जवानों का तलाशी अभियान जारी
यह खबर भी पढ़े: गुरु फिल्म के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने शेयर की 14 साल पुरानी फोटो