<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/13012021/election-commission-team-reviews-meeting-to-prepare-for-election_431564.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>गुवाहाटी।</strong> भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम असम विधानसभा के आगामी चुनाव की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरे पर आई है। इस संबंध में टीम ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।</p>
<p style="text-align: justify;">बैठक सचिवालय के सम्मेलन हॉल में आयोजित की गई थी। चुनाव आयोग की टीम का नेतृत्व महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा ने किया, जिसमें वरिष्ठ प्रधान सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया, निदेशक (व्यय) पंकज श्रीवास्तव, निदेशक (आईटी) अशोक कुमार, निदेशक (कानून) विजय पांडेय और सलाहकार (ईवीएम) विपिन कटारा शामिल थे। चुनाव आयोग की यह टीम गत 11 जनवरी को राज्य में पहुंची थी। उसके बाद टीम राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर चुनावी तैयारियों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ले रही है।</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> सिडनी टेस्ट के आखिरी सत्र में बल्लेबाजी करना सुखद था : हनुमा विहारी</p>
</p>
गुवाहाटी। भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम असम विधानसभा के आगामी चुनाव की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरे पर आई है। इस संबंध में टीम ने बुधवार को राज्य के मुख्य सचिव जिष्णु बरुवा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक सचिवालय के सम्मेलन हॉल में आयोजित की गई थी। चुनाव आयोग की टीम का नेतृत्व महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा ने किया, जिसमें वरिष्ठ प्रधान सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया, निदेशक (व्यय) पंकज श्रीवास्तव, निदेशक (आईटी) अशोक कुमार, निदेशक (कानून) विजय पांडेय और सलाहकार (ईवीएम) विपिन कटारा शामिल थे। चुनाव आयोग की यह टीम गत 11 जनवरी को राज्य में पहुंची थी। उसके बाद टीम राज्य के अलग-अलग जिलों में जाकर चुनावी तैयारियों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ले रही है।
यह खबर भी पढ़े: सिडनी टेस्ट के आखिरी सत्र में बल्लेबाजी करना सुखद था : हनुमा विहारी