<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/13012021/first-batch-of-kovid19-vaccine-reaches-srinagar_431554.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीनगर। </strong>कोविड-19 वैक्सीन का पहली खेप को लेकर बुधवार दोपहर अधिकारी लेकर श्रीनगर पहुंचे और कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहली खुराक दी जाएगी। 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।</strong><br />
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. क़ाज़ी हारून के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप सौंप दी गई है। विभाग ने पहले ही 16 जनवरी को पहली खुराक देने के लिए ग्राउंडवर्क और मॉक ड्रिल पूरा कर लिया है। टीकाकरण की खुराक अलग-अलग क्षेत्रों में भेज दी जाएगी ताकि वे 16 जनवरी को अन्य राज्यों के साथ टीकाकरण अभियान शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गुरेज, तंगधार कर्नाह जैसे दूरस्थ स्थानों पर वैक्सीन भेजने के लिए हेलिकॉप्टरों की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार तक सभी जगहों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी तथा शनिवार को टीकाकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> गुरुवार को तमिलनाडु के एकदिवसीय दौरे पर जाएंगे नड्डा</p>
</p>
श्रीनगर। कोविड-19 वैक्सीन का पहली खेप को लेकर बुधवार दोपहर अधिकारी लेकर श्रीनगर पहुंचे और कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहली खुराक दी जाएगी। 16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर
में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. क़ाज़ी हारून के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप सौंप दी गई है। विभाग ने पहले ही 16 जनवरी को पहली खुराक देने के लिए ग्राउंडवर्क और मॉक ड्रिल पूरा कर लिया है। टीकाकरण की खुराक अलग-अलग क्षेत्रों में भेज दी जाएगी ताकि वे 16 जनवरी को अन्य राज्यों के साथ टीकाकरण अभियान शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गुरेज, तंगधार कर्नाह जैसे दूरस्थ स्थानों पर वैक्सीन भेजने के लिए हेलिकॉप्टरों की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार तक सभी जगहों तक वैक्सीन पहुंच जाएगी तथा शनिवार को टीकाकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: गुरुवार को तमिलनाडु के एकदिवसीय दौरे पर जाएंगे नड्डा