<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/05122020/kisan-andolan-live-updates--farmers-and-center-continue-to-hold-fifth-round-of-talks-police-arrests-around-200-food-donors_419836.jpg* /> <p><strong>नई दिल्ली।</strong> केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान टिकरी बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच 5वें दौर की बातचीत जारी है। सरकार द्वारा किसानों को बार-बार दी जा रही तारीखों को लेकर अब किसान परेशान हो चुके है। ऐसे में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।" </p>
<p><img src="https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/05122020/kisan-andolan-live-updates--the-fifth-round-of-talks-between-the-farmers-and-the-center-continues-the-government-demanded-this-demand-of-the-feeders_419795.jpg" /></p>
<p>उधर, यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वॉइंट पर दिल्ली कूच कर रहे करीब 200 किसानों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी किसानों को सूरजपुर पुलिस लाइन में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया है।</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Greater Noida: A group of protesting farmers detained by police on Yamuna Expressway, while they were attempting to break the barricades in order to come towards Delhi. pic.twitter.com/4ByQNUvm2J</p>
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2020</blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<p>केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि उन्हें समाधान और वादे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे आगे चर्चा नहीं करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि सरकार ने किसानों की मांग पर क्या निर्णय लिया है। इसके बाद सरकार ने किसानों को बैठक के बिन्दुवार लिखित जवाब दिए और फिर 15 मिनट का ब्रेक लिया।</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">During 5th round of talks at Vigyan Bhawan, farmers' representatives asked the Central Govt to give a pointwise written reply of the last meeting, to which the govt has agreed https://t.co/EzZgHcoHTr</p>
— ANI (@ANI) December 5, 2020</blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<p>बता दें कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा होने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर ठोस भरोसा चाहते हैं। वहीं केंद्र सरकार कानूनों को वापस लेने की बात तो नहीं मान रही है लेकिन किसानों की कुछ ऐसी मांग हैं जिनपर सरकार राजी होती दिख रही है। इस बीच, कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसानों के समर्थन में सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचे।</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> IND vs AUS/ दूसरे टी20 में कल आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब, कहां और कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग और LIVE टेलिकास्ट</p>
<p> </p>
</p>
नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान टिकरी बॉर्डर पर 10वें दिन भी जमे हुए हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच 5वें दौर की बातचीत जारी है। सरकार द्वारा किसानों को बार-बार दी जा रही तारीखों को लेकर अब किसान परेशान हो चुके है। ऐसे में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।"

उधर, यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वॉइंट पर दिल्ली कूच कर रहे करीब 200 किसानों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी किसानों को सूरजपुर पुलिस लाइन में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया है।
केंद्र सरकार के साथ पांचवें दौर की बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि उन्हें समाधान और वादे की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे आगे चर्चा नहीं करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि सरकार ने किसानों की मांग पर क्या निर्णय लिया है। इसके बाद सरकार ने किसानों को बैठक के बिन्दुवार लिखित जवाब दिए और फिर 15 मिनट का ब्रेक लिया।
बता दें कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा होने के बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर ठोस भरोसा चाहते हैं। वहीं केंद्र सरकार कानूनों को वापस लेने की बात तो नहीं मान रही है लेकिन किसानों की कुछ ऐसी मांग हैं जिनपर सरकार राजी होती दिख रही है। इस बीच, कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसानों के समर्थन में सुबह गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के बीच पहुंचे।
यह खबर भी पढ़े: IND vs AUS/ दूसरे टी20 में कल आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए कब, कहां और कैसे देखें LIVE स्ट्रीमिंग और LIVE टेलिकास्ट