<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/05122020/596-new-cases-of-corona-found-in-telangana-in-last-24-hours-total-number-of-infected-is-272719_419802.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>हैदराबाद। </strong>तेलंगाना में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 59,471 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसमें 596 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,72,719 हो गई है। वहीं तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,470 हो गई।</p>
<p style="text-align: justify;">कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों से 972 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इस बीमारी से अब तक कुल 2,62,751 लोग ठीक हो चुके हैं। </p>
<p style="text-align: justify;">वर्तमान में राज्य में 8,498 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 6,465 लोगों का इलाज घर पर जारी है। शेष लोगों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> ओवैसी का दावा: कहां है भाजपा स्टॉर्म? हैदराबाद में जहां-जहां गए शाह-योगी, वहां हारी पार्टी</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> Bigg Boss 14: राहुल, रुबीना, जैस्मिन और निक्की में से ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर, नाम जानकर आपको भी लगेगा झटका</p>
</p>
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 59,471 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसमें 596 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,72,719 हो गई है। वहीं तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,470 हो गई।
कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में विभिन्न अस्पतालों से 972 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। इस बीमारी से अब तक कुल 2,62,751 लोग ठीक हो चुके हैं।
वर्तमान में राज्य में 8,498 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 6,465 लोगों का इलाज घर पर जारी है। शेष लोगों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
यह खबर भी पढ़े: ओवैसी का दावा: कहां है भाजपा स्टॉर्म? हैदराबाद में जहां-जहां गए शाह-योगी, वहां हारी पार्टी
यह खबर भी पढ़े: Bigg Boss 14: राहुल, रुबीना, जैस्मिन और निक्की में से ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर, नाम जानकर आपको भी लगेगा झटका