<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/02122020/youth-commits-suicide-by-hanging-uncles-house-police-engaged-in-investigation_418834.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>रायपुर। </strong>राजधानी के मुजगहन क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले में मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर डराने- धमकाने के आरोप लगाएं हैं। इससे हताश होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। </p>
<p style="text-align: justify;">उल्‍लेखनीय है कि फेसबुक में कमेंट के कारण युवक को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद युवक की जमानत हुई और युवक ने देर रात मुजगहन में अपने मामा के घर में फांसी लगा ली। </p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल युवक के मृत शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया है। वहीं पुरानी बस्‍ती थाना प्रभारी ने पर‍िजनों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा क‍ि पुल‍िस जांच कर रही है। </p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> GHC का आदेश -जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूलना ही काफी नहीं, उनसे कोविड सेंटर में 5-6 घंटे करवाएं सेवा</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> कहा था किसान की आय दुगनी होगी, लेकिन मित्रों की जेब भरी! झूठ और सूट-बूट की सरकार: राहुल गांधी</p>
</p>
रायपुर। राजधानी के मुजगहन क्षेत्र में एक युवक ने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले में मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर डराने- धमकाने के आरोप लगाएं हैं। इससे हताश होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
उल्लेखनीय है कि फेसबुक में कमेंट के कारण युवक को पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद युवक की जमानत हुई और युवक ने देर रात मुजगहन में अपने मामा के घर में फांसी लगा ली।
फिलहाल युवक के मृत शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया है। वहीं पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने परिजनों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: GHC का आदेश -जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनसे जुर्माना वसूलना ही काफी नहीं, उनसे कोविड सेंटर में 5-6 घंटे करवाएं सेवा
यह खबर भी पढ़े: कहा था किसान की आय दुगनी होगी, लेकिन मित्रों की जेब भरी! झूठ और सूट-बूट की सरकार: राहुल गांधी