<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/02122020/thomas-bak-sole-candidate-for-ioc-presidential-election-of-march-2021_418806.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>लुसाने। </strong>अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक मार्च 2021 के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। </p>
<p style="text-align: justify;">आईओसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों को आज आईओसी एथिक्स कमीशन के चेयरमैन, बान की मून की ओर से आईओसी के मुख्य आचार और अनुपालन अधिकारी पेर्सेट गिरार्ड जैपेली द्वारा सूचित किया गया कि थॉमस बाक अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार होंगे। अध्यक्ष पद का चुनाव मार्च 2021 में एथेंस में 137वें आईओसी सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा।“ </p>
<p style="text-align: justify;">बयान में कहा गया है कि जैसा कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड द्वारा तय किया गया था, निर्वाचित अध्यक्ष टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद पद ग्रहण करेगा। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक होगा। </p>
<p style="text-align: justify;">आईओसी ने आगे कहा, "अध्यक्ष के पहले कार्यकाल की अवधि आठ साल निर्धारित की गई है। यदि दोबारा चुना गया, तो उनका कार्यकाल 2025 में समाप्त हो जाएगा।" </p>
<p style="text-align: justify;">मॉन्ट्रियल 1976 (तलवारबाजी, पुरुषों की फ़ॉइल टीम) में ओलंपिक चैंपियन, थॉमस बाक आईओसी के एथलीट आयोग के संस्थापक सदस्य थे और 1991 में आईओसी के सदस्य बने।</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> मालदीव में बीच पर रेत से खेलती दिखी हिना खान, बोलीं- नाइटमोड की फोटोग्राफी अपने आप में बेस्ट</p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> कोरोना काल में महंगाई की मार, जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, आज से इतने रुपए में मिलेगा</p>
</p>
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक मार्च 2021 के अध्यक्ष पद चुनाव के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं।
आईओसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों को आज आईओसी एथिक्स कमीशन के चेयरमैन, बान की मून की ओर से आईओसी के मुख्य आचार और अनुपालन अधिकारी पेर्सेट गिरार्ड जैपेली द्वारा सूचित किया गया कि थॉमस बाक अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार होंगे। अध्यक्ष पद का चुनाव मार्च 2021 में एथेंस में 137वें आईओसी सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा।“
बयान में कहा गया है कि जैसा कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड द्वारा तय किया गया था, निर्वाचित अध्यक्ष टोक्यो ओलंपिक 2020 के बाद पद ग्रहण करेगा। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक होगा।
आईओसी ने आगे कहा, "अध्यक्ष के पहले कार्यकाल की अवधि आठ साल निर्धारित की गई है। यदि दोबारा चुना गया, तो उनका कार्यकाल 2025 में समाप्त हो जाएगा।"
मॉन्ट्रियल 1976 (तलवारबाजी, पुरुषों की फ़ॉइल टीम) में ओलंपिक चैंपियन, थॉमस बाक आईओसी के एथलीट आयोग के संस्थापक सदस्य थे और 1991 में आईओसी के सदस्य बने।
यह खबर भी पढ़े: मालदीव में बीच पर रेत से खेलती दिखी हिना खान, बोलीं- नाइटमोड की फोटोग्राफी अपने आप में बेस्ट
यह खबर भी पढ़े: कोरोना काल में महंगाई की मार, जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, आज से इतने रुपए में मिलेगा