<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/29112020/26-security-personnel-killed-in-suicide-car-bomb-in-afghanistan_417995.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>काबुल। </strong>अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रविवार को आर्मी बेस पर आत्मघाती कार बम से हुए हमले में 26 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह हमला हाल ही के महीनों में हुए खतरनाक हमलों में से एक है।</p>
<p style="text-align: justify;">यह हमला गजनी प्रांत की राजधानी गजनी सिटी में हुआ जहां पर अक्सर अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच संघर्ष होता रहता है। गजनी में स्थित अस्पताल के निदेशक बाज मोहम्मद हेमत ने बताया कि उन्हें अभी तक 26 शव बरामद हुए हैं और 17 अन्य घायल है। यह सब सुरक्षाकर्मी हैं।</p>
<p style="text-align: justify;">गजनी प्रांत के प्रांतीय परिषद के सदस्य नाजिर अहमद फकीरी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरिअन ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन में धमाका कर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि किसी भी आतंकी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।</p>
<p style="text-align: justify;">उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले ही ऐतिहासिक शहर बामियान में हमला हुआ था, जिसमें बम विस्फोट होने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> राष्ट्रीय लोकदल ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में भरी हुंकार, कहा- किसान मांग रहा है अपना हक</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> दिल्ली कूच : अमित शाह के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकराया, नहीं जाएंगे दिल्ली</p>
</p>
काबुल। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रविवार को आर्मी बेस पर आत्मघाती कार बम से हुए हमले में 26 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह हमला हाल ही के महीनों में हुए खतरनाक हमलों में से एक है।
यह हमला गजनी प्रांत की राजधानी गजनी सिटी में हुआ जहां पर अक्सर अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच संघर्ष होता रहता है। गजनी में स्थित अस्पताल के निदेशक बाज मोहम्मद हेमत ने बताया कि उन्हें अभी तक 26 शव बरामद हुए हैं और 17 अन्य घायल है। यह सब सुरक्षाकर्मी हैं।
गजनी प्रांत के प्रांतीय परिषद के सदस्य नाजिर अहमद फकीरी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरिअन ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन में धमाका कर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि किसी भी आतंकी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले ही ऐतिहासिक शहर बामियान में हमला हुआ था, जिसमें बम विस्फोट होने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।
यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रीय लोकदल ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में भरी हुंकार, कहा- किसान मांग रहा है अपना हक
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली कूच : अमित शाह के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकराया, नहीं जाएंगे दिल्ली