<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/2020/25112020/saif-ali-khan-will-create-tandava-after-sacred-games-season-2_416660.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली।</strong> बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले है। इस सीरीज का निर्माण फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जो एक पॉलिटिकल ड्रामा है। इस सीरीज का नाम पहले 'दिल्ली ' था, जिसका नाम बदलकर 'तांडव' कर दिया गया है। </p>
<p style="text-align: justify;"><img alt="Saif Ali Khan" src="https://www.sanjeevnitoday.com/gallery/143702.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">इस सीरीज में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे। 9-एपिसोड की इस सीरीज का टाइटल पहले 'दिल्ली' था, जिसे बदलकर अब 'तांडव' रखा गया है। इस सीरीज में सैफ प्रधानमंत्री के बेटे का किरदार निभाएंगे जो ग्रे किरदार में दिखेंगे। प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए सैफ का किरदार किस हद तक जाएगा, इस सीरीज की कहानी उसी पर आधारित होगी। </p>
<p style="text-align: justify;"><img alt="Saif Ali Khan" src="https://www.sanjeevnitoday.com/gallery/138151.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">सीरीज में सैफ अली खान के अलावा, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, कृतिका कामरा और सारा जेन डियास भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर इस सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे, वहीं सैफ अली खान 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' के बाद फिर से वेब स्पेस में लौटते नजर आएंगे। </p>
<p style="text-align: justify;"><img alt="Saif Ali Khan" src="https://www.sanjeevnitoday.com/gallery/138152.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">अली अब्बास जफर ने इस वेब सीरीज का नाम क्यों बदला है, यह अभी तक साफ नहीं है। सैफ मियां की 'तांडव' एक पॉलिटिकल वेब सीरीज है, ऐसे में हो सकता है कि निर्माता किसी तरह के विवाद में न पड़ना चाहते हों और उन्होंने इसका नाम बदलकर 'तांडव' कर दिया हो। </p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong> मां करीना के साथ मिट्टी के बरतन बनाना सीख रहे है तैमूर अली खान, देखें VIDEO </p>
</p>
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाले है। इस सीरीज का निर्माण फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर कर रहे हैं, जो एक पॉलिटिकल ड्रामा है। इस सीरीज का नाम पहले 'दिल्ली ' था, जिसका नाम बदलकर 'तांडव' कर दिया गया है।

इस सीरीज में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे। 9-एपिसोड की इस सीरीज का टाइटल पहले 'दिल्ली' था, जिसे बदलकर अब 'तांडव' रखा गया है। इस सीरीज में सैफ प्रधानमंत्री के बेटे का किरदार निभाएंगे जो ग्रे किरदार में दिखेंगे। प्रधानमंत्री की कुर्सी पाने के लिए सैफ का किरदार किस हद तक जाएगा, इस सीरीज की कहानी उसी पर आधारित होगी।

सीरीज में सैफ अली खान के अलावा, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, कृतिका कामरा और सारा जेन डियास भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर इस सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे, वहीं सैफ अली खान 'सेक्रेड गेम्स सीजन 2' के बाद फिर से वेब स्पेस में लौटते नजर आएंगे।

अली अब्बास जफर ने इस वेब सीरीज का नाम क्यों बदला है, यह अभी तक साफ नहीं है। सैफ मियां की 'तांडव' एक पॉलिटिकल वेब सीरीज है, ऐसे में हो सकता है कि निर्माता किसी तरह के विवाद में न पड़ना चाहते हों और उन्होंने इसका नाम बदलकर 'तांडव' कर दिया हो।
यह खबर भी पढ़े: मां करीना के साथ मिट्टी के बरतन बनाना सीख रहे है तैमूर अली खान, देखें VIDEO