टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले गैरी कस्टर्न अब इस टीम के कोच बने
Daily Hunt News
13-08-2019 22:29:58
<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/13082019/gary-kirsten-who-made-team-india-the-world-champion-now-becomes-the-coach-of-this-team_276910.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>लंदन। </strong>भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को अगले साल होने वाली ‘द हंर्डेड लीग’ के लिए कार्डिफ की पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कस्टर्न के मार्गदर्शन में भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था और वह आईलीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम से भी जुड़े रहे।</p>
<p>Eng vs Aus: लॉर्ड्स टेस्ट लिए ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, इस दिग्गज की हुई वापसी</p>
<p style="text-align: justify;">कस्टर्न बिग बैश में होबार्ट हरिकेन्स का भी हिस्सा रहे। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कर्स्टन के हवाले से कहा, ‘‘इससे पहले मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट से कोचिंग के नजरिये से नहीं जुड़ा रहा। यह मौका मिलना और कार्डिफ जाना शानदार है।’’</p>
<p style="text-align: justify;"><img alt="à¥" src="https://www.sanjeevnitoday.com/gallery/111588.jpg" /></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘‘यह नया प्रारूप है और उम्मीद करता हूं कि यह काफी आगे बढ़ेगा।’’ आस्ट्रेलिया की महिला टीम को पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले मैथ्यू मोट कार्डिफ की महिला टीम के कोच होंगे।</p>
<p><strong>प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन</strong></p>
<div class="g-ytsubscribe" data-channelid="UCjNcgLe3UgKuV31gyGqz-tw" data-count="hidden" data-layout="default"> </div>
<p><iframe video_for_partner=*true* allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/He96fXQeOfw" width="100%"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;">आठ टीमों की इस नई लीग के 2020 में जुलाई और सितंबर के बीच खेले जाने की उम्मीद है। लीग में 100 गेंद के मैच होंगे जिसमें 10 गेंद का ओवर होगा। इस लीग में खिलाड़ी पगबाधा आउट नहीं होगा। </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166 </strong></p>
</p>
लंदन। भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन को अगले साल होने वाली ‘द हंर्डेड लीग’ के लिए कार्डिफ की पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कस्टर्न के मार्गदर्शन में भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था और वह आईलीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम से भी जुड़े रहे।
Eng vs Aus: लॉर्ड्स टेस्ट लिए ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा, इस दिग्गज की हुई वापसी
कस्टर्न बिग बैश में होबार्ट हरिकेन्स का भी हिस्सा रहे। ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने कर्स्टन के हवाले से कहा, ‘‘इससे पहले मैं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट से कोचिंग के नजरिये से नहीं जुड़ा रहा। यह मौका मिलना और कार्डिफ जाना शानदार है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह नया प्रारूप है और उम्मीद करता हूं कि यह काफी आगे बढ़ेगा।’’ आस्ट्रेलिया की महिला टीम को पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले मैथ्यू मोट कार्डिफ की महिला टीम के कोच होंगे।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
आठ टीमों की इस नई लीग के 2020 में जुलाई और सितंबर के बीच खेले जाने की उम्मीद है। लीग में 100 गेंद के मैच होंगे जिसमें 10 गेंद का ओवर होगा। इस लीग में खिलाड़ी पगबाधा आउट नहीं होगा।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166