भारत-वेस्टइंडीज के बीच आखरी वनडे कल, जानिए कब-कहां-कैसे देखें LIVE मैच
Daily Hunt News
13-08-2019 20:09:26
<p><img src=*https://www.sanjeevnitoday.com/resources/uploads/NEWALLNEWS/13082019/last-odi-between-india-and-west-indies-tomorrow-know-when-and-where-to-watch-live-matches_276878.jpg* /> <p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली।</strong> वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब भारत के पास वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। गयाना में खेला गया वनडे सीरीज के पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद त्रिनिडाड में खेला गया दूसरे वनडे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। </p>
<p><strong>यह खबर भी पढ़े:</strong>रक्षाबंधन से 2 दिन पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी बहन को दिया ये खास गिफ्ट, फैंस कर रहे हैं सलाम</p>
<p style="text-align: justify;">अब तीसरा वनडे मैच में भी त्रिनिडाड में ही खेल जाएगा। भारत के पास इस मैच में जीत के साथ क्लीन स्वीप करने का मौका होगा वहीं वेस्टइंडीज सीरीज को ड्रॉ कराने के प्रयास में उतरेगी। त्रिनिडाड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों से हरा दिया। </p>
<p style="text-align: justify;"><img alt="Image" src="https://pbs.twimg.com/media/EBuZLVRXoAA9rgS?format=jpg&name=large" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तो आइये जानते है India vs West Indies के बीच तीसरा वनडे कब, कहां और कैसे देख सकते सकते है मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैच कहां खेला जाएगा?</strong><br />
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वन-डे मैच त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल स्‍टेडियम में खेला जाएगा</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैच कितने बजे शुरू होगा?</strong><br />
मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात सात बजे से शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा।</p>
<p style="text-align: justify;"><img alt="Image" src="https://pbs.twimg.com/media/EBuZLUcXYAEJ2Vy?format=jpg&name=large" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?</strong><br />
आप सोनी स्पोर्ट्स-लिव पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।</p>
<p><strong>प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन</strong></p>
<div class="g-ytsubscribe" data-channelid="UCjNcgLe3UgKuV31gyGqz-tw" data-count="hidden" data-layout="default"> </div>
<p><iframe video_for_partner=*true* allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/He96fXQeOfw" width="100%"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166</strong></p>
</p>
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद अब भारत के पास वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप करने का शानदार मौका है। गयाना में खेला गया वनडे सीरीज के पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद त्रिनिडाड में खेला गया दूसरे वनडे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।
यह खबर भी पढ़े:रक्षाबंधन से 2 दिन पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी बहन को दिया ये खास गिफ्ट, फैंस कर रहे हैं सलाम
अब तीसरा वनडे मैच में भी त्रिनिडाड में ही खेल जाएगा। भारत के पास इस मैच में जीत के साथ क्लीन स्वीप करने का मौका होगा वहीं वेस्टइंडीज सीरीज को ड्रॉ कराने के प्रयास में उतरेगी। त्रिनिडाड में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम से 59 रनों से हरा दिया।
तो आइये जानते है India vs West Indies के बीच तीसरा वनडे कब, कहां और कैसे देख सकते सकते है मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वन-डे मैच त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा
मैच कितने बजे शुरू होगा?
मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात सात बजे से शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा।
किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
आप सोनी स्पोर्ट्स-लिव पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
गोवर्मेन्ट एप्रूव्ड प्लाट व फार्महाउस मात्र रु. 2600/- वर्गगज, टोंक रोड (NH-12) जयपुर में 9314166166